विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) के विधानसभा क्षेत्र बिजावर में करोड़ों के कार्य नगर परिषद बिजावर में विकास कार्यों से प्रगति

नगर परिषद बिजावर के सीएमओ संतोष सैनी ने शहर भ्रमण कर सुनी जन समस्याएं: पीएम आवास योजना का किया निरीक्षण, जन शिकायतों का कर रहे निराकरण.

पंकज पाराशर छतरपुर छतरपुर जिले में विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) के विधानसभा क्षेत्र बिजावर की नगर परिषद बिजावर में विकास कार्य प्रगति पर है, यहां पर करोड़ों के विकास कार्य चल रहे हैं l सीएमओ संतोष सैनी द्वारा अनुकरणीय पहल की शुरुआत कर उनके द्वारा लोगों के घर घर पहुंच कर जन समस्याएं सुनी जा रही हैं, वह वार्ड में पहुंचकर जन समस्याओं को मौके पर ही निराकरण कर रहे है, उनके प्रयासों से नगर परिषद बिजावर में पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है, पेंडिंग शिकायतों को छांट कर स्वयं दिशा निर्देश देकर जन हितेषी कार्य कर रहे हैं l जनता को अपनी समस्या को लेकर परेशान नहीं होना पड़ रहा है l नवीन विकास के कार्य प्रगति पर है l सीएमओ संतोष सैनी द्वारा पेंडिंग पड़ी शिकायतों का समाधान कर रहे हैं, शहर में सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जा रहा है l उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि जनता के काम समय पर करें, शिकायत करने वालों का संपर्क नंबर शिकायत पर दर्ज कर निराकरण होने के बाद तत्काल शिकायतकर्ता को सूचित करें l इसके साथ ही सीएमओ संतोष सैनी द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों का निराकरण भी किया जा रहा है l नई वार्षिक कार्ययोजनाओं में करोड़ों रुपयों के अनेकों विकास कार्य प्रस्तावित किए गए हैं, सुंदर और स्वच्छ शहर बनाने के लिए लगातार संकल्पित कार्य किए जा रहे हैं l विधायक राजेश शुक्ला (बब्लू भैया) जनता के दुख दर्द में सहभागी बनकर उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य किए जा रहे हैं l भ्रष्टाचार के प्रति सीएमओ संतोष सैनी का रवैया बेहद कठोर है, नगर परिषद बिजावर के कर्मचारियों से लेकर कर्मचारियों को दो टूक निर्देश है कि लोगों से एक रुपया भी नहीं लिया जाना चाहिए, इतना ही नहीं सरकार की प्रत्येक योजनाओं का पात्र हितग्राहियों को निशुल्क लाभ मिलना चाहिए। सीएमओ संतोष सैनी जनता से मिलने के साथ ही जन समस्याओं का निराकरण भी करते हैं । तत्काल मौके पर ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाकर समाधान से लोगों को अवगत करवाते हैं। आने वाले समय में सीएमओ संतोष सैनी के द्वारा नगर परिषद बिजावर में बड़े प्रोजेक्ट प्रस्तावित किए जाने की संभावना है। नगर में साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, आज नगर परिषद बिजावर में कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है l जनता को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है, शहर में विकास कार्य प्रगति पर है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *