महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए हर बीतते दिन के साथ चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। हर पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी जनसभा और रैलियां कर वोटरों को अपने पाले में लामबंद करने में लगी हैं। वहीं, महाराष्ट्र के रण में अब पीएम मोदी ने भी तेजी और खासी सक्रियता से उतरने जा रहे हैं। इसीलिए एक सप्ताह में वे एक के बाद एक ताबड़तोड़ नौ रैलियां कर भाजपा के चुनाव अभियान को धार देंगे। इसके अलावा पीएम पुणे में एक रोड़ शो भी करेंगे। पीएम के इस दौरे की शुरुआत आज यानी शुक्रवार से ही हो रही है।
आज नासिक और धुले के दौरे पर पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोदी शुक्रवार को नासिक दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह नासिक के अलावा धुले में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इस बीच, नासिक के पंचवटी में स्थित 300 वर्ष पुराने कालाराम मंदिर संस्थान ने भी प्रधानमंत्री आमंत्रित किया है। इसके लिए कालाराम मंदिर संस्थान की ओर से उन्हें न्योता भेजा गया है।