BJP ने हरियाणा में एक साथ 8 नेताओं को किया पार्टी से निलंबित, ये बड़ा नाम भी शामिल

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए एक ही चरण में 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. 8 अक्टूबर को मतों की गणना होगी.

नई दिल्ली:हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के लिए सभी 90 सीटों पर एक ही चरण में 5 अक्तूबर को वोट डाले जाएंगे. मतों की गणना 8 तारीख को होगी. इस बीच टिकट नहीं मिलने से कई दलों के बागी मैदान में उतर गए हैं. भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से बागियों पर अनुशासन का डंडा चलाया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे 8 नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहनलाल बडौली की तरफ से जारी आदेश के अनुसार लाडवा सीट से बागी उम्मीदवार संदीप गर्ग, असन्ध सीट से बागी प्रत्याशी जिलेराम शर्मा, गन्नौर सीट से देवेंद्र कादयान, सफीदो से बच्चन सिंह आर्य, रानिया से रणजीत चौटाला, महम से राधा अहलावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हथीन से चुनाव लड़ रहे केहरसिंह रावत को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *