गुजरात में सूरत के सैयदपुरा में रविवार देर रात एक गणेश पंडाल पर पथराव के मामले में पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ़्तार किया है.
पथराव की घटना के बाद कुछ देर के लिए पूरे इलाक़े में सांप्रदायिक तनाव फैल गया. सैयदपुरा इलाक़े में हालात अभी भी तनावपूर्ण हैं और पूरे इलाक़े में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.सोमवार को सूरत नगर निगम ने उस इलाक़े में जहां पथराव हुआ था वहां पर बुलडोज़र चलाकर कथित अवैध अतिक्रमण को हटा दिया.इससे पहले, घटना की जानकारी मिलने पर गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, सूरत के मेयर और अन्य लोग मौक़े पर पहुंचे थे.
हर्ष सांघवी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘सूरत पुलिस ने पथराव की घटना में अब तक 6 बच्चों के अलावा 28 लोगों को गिरफ्तार किया है. सूरत पुलिस घटना की जांच कर रही है. पूरे शहर में पुलिस का कड़ा पहरा तैनात किया गया है. शांति भंग करने का प्रयास करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी.’