सोमवार की सुबह बीजेपी नेता श्याम सुंदर उर्फ मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
यह हत्या बिहार की राजधानी पटना के पुराने इलाक़े पटना सिटी के चौक थाना में हुई. मुन्ना शर्मा बीजेपी के पटना सिटी चौक के मंडल अध्यक्ष रह चुके थे और पूजा-पाठ भी कराते थे. इनके पिता रामेश्वर शर्मा भी जनसंघ के कार्यकर्ता रहे हैं. हत्या से जुड़े सीसीटीवी फ़ुटेज में फ़ुटपाथ पर बैठे मुन्ना शर्मा को तीन बाइक सवार गोली मारते दिख रहे हैं.बिहार पुलिस ने एक्स पर बयान जारी करके कहा है कि मुन्ना शर्मा की हत्या ‘टारगेटेड किलिंग’ है.