Stree 2 10 Major Record: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 10 बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. आइए आपको स्त्री 2 के हर दिन के रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.
Stree 2 10 Major Record: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने सिनेमाघरों में 10 दिनों का शानदार सफर तय कर लिया है और फिल्म ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. इन दस दिनों में स्त्री 2 ने हर दिन टिकट खिड़की पर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है. हम आपको डे वाइज इस फिल्म द्वारा 10 दिनों में बनाए गए 10 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं.
स्त्री 2 डे 1 रिकॉर्ड- बॉलीवुड की दूसरी सबसे हाईएस्ट ओपनर फिल्म
15 अगस्त को रिलीज हुई स्त्री 2 की टोटल कमाई ओपनिंग डे पर 64.80 करोड़ रुपये हुई थी. स्त्री 2 बॉलीवुड की दूसरी सबसे हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है. शाहरुख खान की फिल्म जवान ने अपने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. बता दें कि स्त्री 2 के 64.80 करोड़ रुपये कलेक्शन में 9.40 करोड़ पेड प्रीव्यू भी शामिल है.
स्त्री 2 डे 2 रिकॉर्ड- 2 दिनों में 100 करोड़ कमाने वाली छठी फिल्म
जवान, एनिमल, केजीएफ 2, टाइगर 3 और पठान के बाद स्त्री 2 दो दिनों में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली छठी फिल्म है. स्त्री 2 ने दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
स्त्री 2 डे 3 रिकॉर्ड- तीसरे दिन छठी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म
जवान, एनिमल, गदर 2, संजू और बाहुबली 2 के बाद अपने तीसरे दिन पर स्त्री 2 सबसे ज्यादा कमाने वाली छठी फिल्म बनी. तीसरे दिन इस फिल्म ने 45.70 करोड़ की कमाई की थी.
स्त्री 2 डे 4 रिकॉर्ड- सबसे तेज 200 करोड़ कमाए
स्त्री 2 सबसे तेज 200 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म साबित हुई. फिल्म ने चौथे दिन 58.20 करोड़ की कमाई के साथ 200 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी.
स्त्री 2 डे 5 रिकॉर्ड- पांचवे दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली चौथी फिल्म
स्त्री 2 ने अपने पांचवे दिन भी बड़ा रिकॉर्ड बनाया. फिल्म पांचवें दिन पठान, गदर 2 और सुल्तान के बाद सबसे ज्यादा कमाने वाली चौथी फिल्म साबित हुई. फिल्म ने 38.50 करोड़ का कलेक्शन किया था.
स्त्री 2 डे 6 रिकॉर्ड- सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म
छठे दिन स्त्री 2 सबसे तेज 250 करोड़ कमाने वाली चौथी फिल्म बनी. इससे पहले ये कारनामा गदर 2, एनिमल और बाहुबली 2 ने किया था. स्त्री 2 ने छठे दिन 26.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
स्त्री 2 डे 7 रिकॉर्ड- वर्ल्डवाइड सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म
सातवे दिन स्त्री 2 ने फिर एक बड़ा रिकॉर्ड कायम किया. स्त्री 2 सात दिनों में ही वर्ल्डवाइड सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म साबित हुई.
स्त्री 2 डे 8 रिकॉर्ड- 2024 में सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी
स्त्री 2 महज आठ दिनों में ही साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई. फिल्म ने अपने आठवे दिन 18.20 करोड़ रुपये की कमाई की थी और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 308 करोड़ रुपये हो गया था.
स्त्री 2 डे 9 रिकॉर्ड- 60 लाख टिकट बिके
स्त्री 2 ने नौवें दिन टिकट बिक्री के मामले में टाइगर 3 को पछाड़ दिया. स्त्री 2 के नौवें दिन तक रिकॉर्ड 60 लाख टिकट बिक गए थे.
स्त्री 2 डे 10 रिकॉर्ड- वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार
स्त्री 2 ने 24 अगस्त को अपने दसवें दिन के कलेक्शन के बाद दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पर कर लिया. स्त्री 2 से पहले वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये की कमाई बॉलीवुड की 13 फिल्मों ने ही की है.