नेपाल बस हादसे को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि नेपाल यात्रा पर गए सभी लोग महाराष्ट्र के भुसावल के धरनगांव इलाके के रहने वाले थे. वे पर्यटन के उद्देश्य से नेपाल गए थे. सभी लोग गोरखपुर से बसों के जरिए रवाना हुए थे.
नेपाल के तनहुं जिले के आइना पहाड़ा में दर्दनाक बस हादसा हो गया. एक भारतीय टूरिस्ट बस हाईवे से करीब 150 मीटर नीचे मार्स्यांगदी नदी में जा गिरी. हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि बाकी लोगों को रेस्क्यू किया गया है. बस में ड्राइवर और कंडक्टर समेत 43 लोग सवार थे. टूरिस्ट बस पोखरा के रिसॉर्ट से काठमांडू की ओर जा रही थी. भारतीय दूतावास ने X पर एक पोस्ट में कहा कि पोखरा से काठमांडू जा रही एक भारतीय पर्यटक बस जिसमें 43 भारतीय सवार थे वह 150 मीटर नीचे नदी में गिर गई. बस का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 53 FT 7623 था.