UP के आगरा में जेल में बंद दोस्त की जमानत कराने के लिए 2 नवयुवकों ने अपराध की दुनिया में कदम रख लिया मगर पकडे गए। ट्रांस यमुना इलाके में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने रवि और जीशान को अरेस्ट किया। चोरी की ज्वेलरी और नकदी बरामद की गई। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला की इनका एक दोस्त नदीम जेल में बंद है। जमानत के लिए वकील ने बड़ा खर्च बताया था..नदीम का परिवार गरीब है.. ऐसे में दोनों ने मिलकर चोरी की और पैसे का इंतज़ाम कर दिया।
UP के आगरा में जेल में बंद दोस्त की जमानत कराने के लिए 2 नवयुवकों ने अपराध की दुनिया में कदम रखा
