प्रदीप बच्चन बलिया(यूपी) के विकास खण्ड-मनियर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-असना व बहदुरा के मध्य(मनियर/सिकंदरपुर) मुख्य मार्ग पर स्थित”रामजीत बाबा” मंदिर में “सपहा बाबा”के पिंड पर क्षेत्र के लाखों श्रद्धालुओं द्वारा दूध और धान का लावा अभिषेक किया गया।”रामजीत बाबा”मंदिर के पुजारी-सूचित उपाध्याय ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता -प्रदीप बच्चन को बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्शन भी नागपंचमी के दिन भव्य मेला का आयोजन किया गया। जो क्षेत्र के लोगों में “पंचइया मेला” के नाम से मशहूर है।इस मेला मे झूला,चरखा इत्यादि के साथ ही महिलाओं के साजों श्रृंगार के स्टाल/ दुकान देखने को मिलें।इस मेला मे खाने/पीने की समुचित दुकान/ठेला/होटल इत्यादि अधिक मात्रा मे थें।जिसमे धोई की जलेबी,पकौड़ी/पकौड़ा,छोला,पानी पूरी(गोलगप्पा),आइस क्रीम,इत्यादि भरपूर मात्रा मे थें।छोटे बड़े गुब्बारा व खिलौनों को खरीद कर बच्चों ने खूब लुफ्त उठाया। मेला मे आए बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि..मेला अच्छा लगा।इस मेला का रौनक, भिन्न भिन्न गांव से आए जुलूस ने बढ़ाया।जिसमे ग्राम-चंदायर,बालूपुर,हथौज,दुरौंधा, मनियर इत्यादि दर्जनों गांवों के लोग,लाखों श्रद्धालुओं में महिला/पुरुष/बच्चें गाजे बाजे के धुन पर लाठी/डंडों से करतब दिखाते हुए जुलूस निकाला गया।और प्रत्येक जुलूस के साथ पताखा (झंडा) उक्त लंबे बम्बू (बांस) को रामजीत बाबा मंदिर परिसर में खड़ा कर फहराया गया।इस मेला मे चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए क्षेत्र के समाज सेवी संस्थानों मे “मित्र सहायता परिवार” के अध्यक्ष-बड़ेलाल यादव,प्रबंधक-सतेंद्र यादव(राजू),उपाध्यक्ष-राजकुमार भारती,सचिव-अखिलेश कुमार मौर्य,अनिल गुप्ता,उप सचिव-अभिषेक आनंद तिवारी,वरिष्ठ सदस्यों मे धीरेंद्र प्रसाद बागी,फौजी साधु यादव,जितेंद्र यादव,शत्रुघ्न साहनी,रमेश वर्मा,प्रदीप वर्मा,सोनू गुप्ता,प्रवीण साहनी और”चन्दन क्लिनिक” के डॉ० चंद्रकांत वर्मा ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को बताया किहम समाज सेवकों द्वारा, मेलार्थियों को शीतल पेय जल का निःशुल्क व्यवस्था की गई है।हमारी सस्था ब्लड डोनेट के साथ साथ गरीब कन्याओं का निःशुल्क विवाह संपन्न करते हैं।मेला शांति पूर्ण रूप से संपन्न हो इसका ध्यान रखते हुए प्रशासन द्वारा चाक चौबंद पुख्ता व्यवस्था रही।थाना-मनियर के थाना प्रभारी के निर्देशानुसार मेला मे चप्पे/चप्पे पर महिला/पुरुष पुलिस दल बल के साथ मुस्तैद थीं।कुल मिलाकर “पंचइया मेला” शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।
Related Posts
UPPSC : सीमित केंद्रों पर लाखों अभ्यर्थियों की परीक्षा बनेगी चुनौती
- Crime Detection News
- July 16, 2024
- 0
प्रयागराज। परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए शासन ने केंद्रों के निर्धारण के लिए जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनके तहत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग […]
पाली थाना पुलिस ने 6 जुआरियों को हिरासत में लिया
- Crime Detection News
- July 19, 2024
- 0
हरदोई : पाली थाना पुलिस ने कस्बा निवासी 6 युवकों को हिरासत में लिया है, जिनका जुआ खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ […]
अखिलेश यादव ने फिर केशव मौर्य पर कसा तंज : कहा- लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक और इंजन आ गया है
- Crime Detection News
- July 26, 2024
- 0
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लगता है डबल इंजन वालों के बीच में एक […]