लगातार तीसरी बार जीतकर सत्ता में आए पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. यही वजह है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनकर उभरे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 100 मिलियन यानी 10 करोड़ को पार कर गई है. प्रधानमंत्री ने इस पर खुशी जताई है.
देश के अन्य नेताओं की तुलना करें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे काफी आगे निकल गए हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के एक्स पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 27.5 मिलियन. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को एक्स पर 19.9 मिलियन लोग फॉलो करते है, तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लालू यादव को एक्स पर 6.3 मिलियन, तेजस्वी यादव के 5.2 मिलियन जबकि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.