Wimbledon 2024: 21 साल के अल्काराज ने रचा इतिहास, तोड़ा जोकोविच का सपना, जीता विंबलडन का खिताब

नई दिल्ली. दुनियाभर की नजरें जिस मुकाबले पर थी उसे 21 साल के स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने एकतरफा बना दिया. पूर्व नंबर एक और 23 ग्रैंड स्लैम विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच को डिफेंडिंस चैंपियन ने मैच में टिकने ही नहीं दिया. बिल्कुल आसानी से लगातार दो सेट जीतने के बाद टाई ब्रेकर में तीसरा सेट जीतकर स्पेन के युवा सनसनी ने धमाका कर दिया. 6-2, 6-2, 7-6 से मुकाबला अपने नाम कर चौथा ग्रैंड स्लैम हासिल किया.

शुरुआत से ही स्पेन के अल्काराज सर्बिया के नोवाक जोकोविच पर हावी नजर आए. पहले सेट में इस पूर्व नंबर एक खिलाड़ी को उन्होंने टिकने का मौका नहीं दिया और 6-2 से इसे अपने नाम किया. दूसरे सेट में भी नजारा ऐसा ही था. इसे भी अल्काराज ने 6-2 से अपने नाम किया. तीसरे सेट में नोवाक ने वापसी संघर्ष किया और इसे टाई ब्रेकर तक ले जाने में कामयाब हुए लेकिन यह काफी नहीं था. 7-6 अल्काराज ने आखिरी सेट अपने नाम कर खिताब पर कब्जा जमाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *