IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले से प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए टीम इंडिया के कप्तान ने इंजमाम उल हक के बॉल-टेम्परिंग के आरोपों पर पूछे गए सवाल पर हसंते हुए अपने अंदाज में जवाब दिया।
मैं इसपर अब क्या जवाब दूं? आपको अपना दिमाग यूज करना चाहिएरोहित शर्मा से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंजमाम उल हक के बॉल-टेम्परिंग के आरोपों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसपर आपको क्या जवाब दूं? यदि आप यहां के हालात में दिन के समय मुकाबला खेलते हैं तो विकेट काफी सूखी हुई होती है जिससे गेंद अपने आप रिवर्स स्विंग होती है। गेंद सभी टीमों के लिए रिवर्स हो रही है ना कि सिर्फ हमारे लिए। कभी-कभी आपके लिए जरूरी हो जाता है कि आप अपने दिमाग से सोचें। आपको ये देखना होगा कि हम कहां पर खेल रहे हैं। हम ऑस्ट्रेलिया या फिर इंग्लैंड में नहीं खेल रहे हैं।