कैबिनेट मंत्री सिरसा ने कहा कि अगले दो दिन में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।
दिल्लीवालों को होली से पहले मुफ्त सिलेंडर का तोहफा दिल्ली सरकार दे सकती है। भाजपा की नवनिर्वाचित सरकार ने इस दिशा में काम भी शुरू कर दिया है। योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। कैबिनेट की अगली बैठक में इस पर फैसला भी लिया जा सकता है। दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के साथ इस बारे में बैठक हुआ है। होली और दिवाली गरीब महिलाओं को एक-एक एलपीजी सिलेंडर दिए जाने की योजना का खाका तैयार हो गया है।
शुक्रवार दिल्ली सचिवालय में सिरसा ने कहा कि इस योजना के लिए ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। अगले दो दिनों में होने वाली कैबिनेट बैठक में फ्री सिलेंडर की योजना पर मुहर लग जाएगी। साल में दो सिलेंडर फ्री दिए जाने के साथ साल के अन्य 10 और सिलेंडर पर भी सब्सिडी देकर कुल 500 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हम अपने संकल्प पत्र के हर वादे को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। अलग-अलग विभाग से जुड़ी जनहित की योजनाओं को जल्दी ही धरातल पर लाने का काम किया जाएगा।