Bihar News : मंगलवार को सुबह-सुबह लोग उस समय घरों से बाहर निकल भागे, जब भूकंप के झटके का एहसास हुआ। शाम में फिर से धरती डोली। इस बार तीव्रता कम मापी गई लेकिन लोग फिर से सहम गए।

बिहार से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां लोग भूकंप का झटका महसूस कर घरों से बाहर निकल भागे। पटना समेत कई जिलों में लोगों ने यह झटका ज्यादा महसूस किया। मंगलवार सुबह जब कंपन महसूस हुआ तो कई लोग सो ही रहे थे। लेकिन, शाम 5:20 बजे और 5:26 बजे फिर से कंपन हुई तो इसका एहसास सभी को हुआ। इस बार सुबह की तुलना में तीव्रता (3.5) कम थी। लेकिन, लोग फिर से सहम गए और फौरन घर से बाहर आ गये। मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से भी इसकी पुष्टि की गई है। कहा गया है कि मंगलवार शाम 5:19 बजे और 5:25 बजे तिब्बत के जिजांग शहर में सबसे पहले भूकंप आया था। जिजांग में ही धरती से नीचे पांच किमी भूकंप का केंद्र था। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। पटना समेत कुछ जिलों मे हल्के झटके महसूस किए गए। कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। हालात सामान्य हैं।