पूर्व सीएम ने कहा कि ‘दिल्ली में ओपन गैंगवार हो रहे हैं. फिरौती की कॉल आ रही है, ओपन शूट आउट हो रहे हैं. रेप और मर्डर भी हो रहे हैं. दिल्ली की सड़कों पर फोन लेकर चलना मुश्किल है.’ उन्होंने ग्रेटर कैलाश में जिम ओनर की हत्या का जिक्र किया, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया. इसके अलावा म्यूजिक कंपोजर से फिरौती मांगने की घटना का भी जिक्र किया.
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर सवाल उठाते हुए दावा किया कि उसे सरकार का संरक्षण मिल रहा है. विधानसभा में दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कई आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया और कहा कि इनसे दिल्ली संभल नहीं रही है.