समस्तीपुर(जकी अहमद)बुधवार को एएसपी संजय कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि समय करीब तीन बजे मुसरीघरारी थाना भवन के द्वितीय तल के महिला बैरक के बाथरूम में महिला सिपाही 768 चांदनी कुमारी (वर्तमान प्रतिनियुक्ति ERV – 06 मुसरीघरारी थाना) गला में फंदा लगाकर फर्श पर लटकी हुई थी। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष मुसरीघरारी मुफ्फसिल, पुलिस निरीक्षक, मुफ्फसिल अंचल, एफएसएल टीम एवं अपर पुलिस अधीक्षक सह – अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर 1, समसतीपुर द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर निरीक्षण किया गया। मृतिका चांदनी कुमारी के शव को सदर हॉस्पीटल समस्तीपुर लाया गया। घटनास्थल के निरीक्षण एवं पूछताछ से पाया गया कि आज करीब 3 बजे महिला सिपाही 1168 कंचन कुमारी,
थाना रिर्जव गार्ड, मुसरीघरारी थाना बाथरूम गयी तो दरवाजा अंदर से सटा हुआ था, जिसे कंचन कुमारी के द्वारा खोला गया। दरवाजा खुलने पर मृतिका चांदनी कुमारी का शव दिवाल के तरफ चेहरा किए हुए पीला रंग के ओढ़नी का फंदा गला में लगा हुआ एवं कपड़ा टांगने वाला से लटका हुआ पाया गया। एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य संकलन के दौरान निम्न प्रदर्श बरामद कर जप्त किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतिका के बेड से मृतिका का मोबाईल, बेड के नीचे से पलास्टिक के रस्सी का फंदा, फंदा के रूप में प्रयोग किया गया ओढ़नी, मृतिका द्वारा हस्तलिखित कॉपी, आगे उन्होंने बताया कि मृतिका के परिजन को सूचित किया गया है। परिजन के पहुँचने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। घटनास्थल के निरीक्षण, अबतक के प्राप्त साक्ष्य, सहकर्मियों से पूछताछ से यह मामला अत्महत्या का प्रतीत होता है। परिवारजन से सूचना / जानकारी प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई किया जाएगा। पुलिस टीम, एफएसएल टीम, तकनिकी शाखा के टीम द्वारा वैज्ञानिक तरीकों से अनुसंधान जारी है। एएसपी ने बताया कि मृतिका के परिजन को पहुँचने के उपरांत सभी तथ्यों पर विश्लेषण कर विधि – सम्मत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।