बाबा सिद्दीकी के कत्ल पर महायुति में बवाल, देवेंद्र फडणवीस पर अपनों ने ही उठाए सवाल

NCP के साथ-साथ राज्य के विपक्षी दल भी फडणवीस और राज्य सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा, ‘कहां है सरकार?

NCP यानी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी की मौत महायुति में ही खटास पैदा करती नजर आ रही है। खबर है कि अब सिह्दीकी की मौत को लेकर सबसे ज्यादासवाल उपमुख्यमंत्री पर उठ रहे हैं। गठबंधन के साथी दल NCP ने यह तक कह दिया है कि यह’गृह विभांग की नाकामी है।’ खास बात है कि महाराष्ट्र सरकार में फडणवीस ही गृह मंत्रालय संभालते हैं।

NCP के प्रवक्ता एमएलसी अमोल मितकारी ने कहा दियाकि यह हत्या उनकी पार्टी के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने कहा, ‘हत्या मुंबई में भयंकर सुरक्षा स्थिति को दिखा रही है।अगर एक आम आदमी के साथ ऐसा हो तो हम समझते हैं.लेकिन एक पूर्व मंत्री की मौत हो गई है, जो गृह विभाग की नाकामी को दिखाता है।” उन्होंने कहा, ‘अगर मुंबई पुलिस ने बाबा सिद्दीकी की जान पर बने खतरे को गंभीरता से लिया होता, तो यह हत्या नहीं होती। हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितपवार ने अपने करीबी को खो दिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *