Maharashtra News: ऑटो रिक्शा और बाइक में टक्कर की वजह से दो समुदाय भिड़े, वाहनों को फूंका; जमकर पथराव भी हुआ

महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदाय में हिंसक झड़प के बाद भारी पुलिसबल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है। मामूली सी बात पर दोनों समुदाय में तनाव फैल गया। गुस्साई भीड़ ने एक ऑटो रिक्शा में आग लगा दी। इसके बाद मामले ने और ही तूल पकड़ लिया। पुलिस का कहना है कि उपद्रव में शामिल किसी भी शख्स को छोड़ा नहीं जाएगा।

महाराष्ट्र के अकोला में दो समुदाय के मध्य हिंसक झड़प की खबर है। जानकारी के मुताबिक बाइक और ऑटो रिक्शा की टक्कर के बाद इलाके में तनाव फैल गया। पूरे क्षेत्र में भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौंबद हैं। घटना ओल्ड सिटी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हरिहमपेठ की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *