Pager Blast in Lebanon: क्या होता है पेजर जिसने लेबनान में मचाई तबाही, दुनिया हैरान; अब तक नौ की मौत

पेजर या बीपर एक छोटा पोर्टेबल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका इस्तेमाल अल्फान्यूमेरिक या वायस संदेश प्राप्त करने के लिए किया जाता है। मोबाइल फोन आने से पूर्व इसे 1990 के दशक और इससे पहले व्यापक रूप से उपयोग किया जाता था। कैसे करता है कामपेजर अक्सर वीएचएफ या यूएचएफ बैंड की विशिष्ट फ्रीक्वेंसी पर ही रेडियो सिग्नल प्राप्त करता है। पेजर धमाकों में अब तक नौ की मौत।

नई दिल्ली। लेबनान में मंगलवार को हुए पेजर धमाकों ने दुनिया को हिला दिया है। मोबाइल फोन के जमाने में पेजर का इस्तेमाल और इनमें विस्फोट की खबरों से हर कोई इस बारे में संशकित है कि कहीं उनके स्मार्टफोन भी तो ऐसे नहीं फट सकते हैं। अभी तक किसी देश या संगठन ने इस संबंध में कोई जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन हिजबुल्ला ने इसके पीछे इजरायल का हाथ होने का आरोप लगाया है। ऐसे में जानते हैं उस सबसे बड़े सवाल का जवाब कि पेजर कैसे फट सकते हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *