Maharashtra Assembly Election 2024: संजय राउत ने कहा कि एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत 18 से 20 सितंबर तक होगी. तीन दिनों तक लगातार बैठक होगी.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दल 18 से 20 सितंबर तक सीट बंटवारे पर बातचीत करेंगे.
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान संजय राउत ने कहा कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, उस पर विचार-विमर्श किया जाएगा और इस बैठक में जो फार्मूला तय होगा, वही अंतिम होगा. राउत ने आगे कहा, “एमवीए सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत 18 से 20 सितंबर तक होगी. तीन दिनों तक लगातार बैठक होगी. कौन सी पार्टी किन सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला किया जाएगा और वही अंतिम निर्णय होगा.”
‘जीतने के आधार पर होगी सीट शेयरिंग’ उन्होंने कहा कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला उसकी जीतने की क्षमता के आधार पर होगा. जब उनसे पूछा गया कि इस वर्ष के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) ने शिवसेना (यूबीटी) की तुलना में अच्छा प्रदर्शन किया, तो राउत ने कहा कि उनकी पार्टी के वोट बड़े पैमाने पर इन दोनों दलों को स्थानांतरित हुए.