कश्मीर में मतदान आज, आतंकी रच रहे षडयंत्र; खुफिया तंत्र ने साजिश नाकाम कर एक को पकड़ा

दक्षिण कश्मीर में मतदान से एक दिन पूर्व मंगलवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर मतदान प्रक्रिया को निशाना बनाने के एक आतंकी षडयंत्र को विफल बना दिया। पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्कर का नाम बिलाल अहमद लोन है। वह दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम क अंतर्गत तचलू कोयमू का रहने वाला है उससे पूछताछ जारी है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में मतदान से एक दिन पूर्व मंगलवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार कर, मतदान प्रक्रिया को निशाना बनाने के एक आतंकी षडयंत्र को विफल बना दिया। उसकी निशानदेही पर एक पिस्तौल, तीन हथगोले और तीन आइईडी बरामद की गई हैं।पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्कर से पूछताछ जारी है और उससे मिले सुरागों के आधार पर उसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया है। पकड़े गए ओवरग्राउंड वर्कर का नाम बिलाल अहमद लोन है। वह दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम क अंतर्गत तचलू, कोयमू का रहने वाला है।

Posted in J&K

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *