UP में बिजनौर के चर्चित बलराज हत्याकांड में अदालत ने प्रेमी- प्रेमिका को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।गांव बंघाला निवासी माया देवी ने छह अप्रैल 2023 को नगीना थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उसके पति बलराज शिव मंदिर में सुबह पांच बजे पूजा और सफाई करने गए थे। मंदिर का दरवाजा खुला दिखने पर बलराज को चोरी का शक हुआ। पति ने मंदिर में बने कमरे में जाकर देखा तो गांव के ही विजय सिंह और गीता आपत्तिजनक स्थिति में थे। बदनामी के डर से विजय और गीता ने मिलकर बलराज की हत्या कर दी। अब अदालत ने दोनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। #Bijnor #UttarPradesh
बलराज हत्याकांड : अदालत ने क़ातिल प्रेमी- प्रेमिका को उम्र कैद की सजा सुनाई
