सड़क पर जल जमाव के कारण रास्ता अवरोध

प्रदीप बच्चन बलिया(यूपी) के विकास खण्ड -मनियर अंतर्गत ग्राम पंचायत-कोटवां में जाने वाले मुख्य सड़क पर वर्षो से जल जमाव के कारण हो रही परेशानी का संज्ञान उच्चाधिकारियों को मिला। उच्च अधिकारीयो के आदेश पर सोमवार को बुल्डोजर के साथ प्रशासन गांव पहुचा। लेकिन सड़क पर मुकदमें का हवाला देकर वापस बैरगं लौटना पडा़। बतादे कि कोटवां गांव में वर्षों से सड़क पर जल जमाव को लेकर प्रधान-सामरथी व प्रधानाध्यापक ने कई साल से सड़क पर घरों के नाली का पानी गिरने को लेकर शासन से जिलाधिकारी तक इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पत्राचार के माध्यम से शिकायत करते आ रहे थे। लेकिन उच्चाधिकारियों ने इस सड़क पर पानी को लेकर दौरा करते रहे। कीचड़ भरें सड़क की शिकायत पर एसडीएम बांसडीह के निर्देश पर मनियर थाने के उपनिरीक्षक-मो इस्माइल शेख ने बुल्डोजर के साथ नाली खोदवाने पहुंचे। लेकिन गांव में पहुंचने के बाद वादी ने इस सड़क पर मुकदमें का हवाला देते हुए रोक लगा दिया। जिससे प्रशासन को वापस आना पडा़। इस सड़क से प्रतिदिन प्राथमिक विद्यालय के बच्चे कीचड़ युक्त पानी से गुजर कर विद्यालय में पढ़ने आते जाते हैं। प्रधान-सामरथी ने हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन से बताया कि इस सड़क पर कीचड़ भरें पानी के चलते राहगीर व बच्चे गुजरते हैं तथा गांव में संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। लेकिन आज भी इसे रोक दिया गया।उप निरीक्षक-मो इस्माइल शेख ने बताया कि नाली खोदवाने कोटवां गांव में गया था। कुछ लोगों ने मुकदमें का हवाला देकर रोक दिया।जिससे वापस आना पडा़ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *