सेंट्रल सेक्रेटेरिएट नॉन गैजेटेड एम्प्लॉय यूनियन का 19वीं कॉन्फ्रेंस समपन्न

प्रदीप बच्चन नई दिल्ली। सेंट्रल सेक्रेटेरिएट नॉन गैजेटेड एम्प्लॉय यूनियन का 19वीं कॉन्फ्रेंसदिनॉक 3/8/2024 को सेंट्रल सेक्रेटेरिएट क्लब में समपन्न हुआ। जिसमें अन्य प्रस्ताव के साथ कर्मचारी हितों की मांगों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया गया। नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार-लाल बिहारी लाल ने जानकारी देते हुए हमारे वरिष्ठ संवाददाता-प्रदीप बच्चन को दूरभाष द्वारा बताया कि(1),केंद्रीय सचिवालय के लिए विभिन्न श्रेणियों के लिए गठित कैडर रिव्यू की रिपोर्ट जारी हो एवं यूनियन की सिफारिशों के साथ 2023 से लागू की जाए I(2),सी.एस.सी.एस के जे.एस.ए./एस.एस.ए.के 10,500 पद भरे जाए I इतने ही पद 2003 तक थे, जे.एस.ए की भर्ती सन 2001, से बंद बंद है इस कारण 30/35 वर्षों से एम.टी.एस. की प्रमोशन नहीं हुई इस से जे.एस.ए. से एस.एस.ए. और एस.एस.ए. से ए.एस .ओ.के प्रमोशन भी बाधित हुई I (3),जे.एस.ए के 3600 पद एक मुश्त सृजन किए जाए सभी पद कार्यरत एम.टी.एस. को प्रमोट कर भरे जाए (4),जएस.एस.ए. के 2400 पद सृजन किए जाए (5),सभी श्रेणीयों में सेवा शर्तों के नियमों में छूट प्रदान की जाए ताकि अधिक से साथियों को लाभ मिल सके।(6),माननीय सुप्रीम कोर्ट/ उच्च न्यायालय/लोक सभा, राज्य सभा सचिवालय के बराबर वेतन केन्द्रीय सचिवालय के अधिकारी कर्मचारियों के लिए जाए I(7),एम.टी.एस.से जे.एस.ए. प्रमोशन पर दो इंक्रीमेंट दी जाए। (8),सी.जी.एच.एस. सेवा शर्तों में सुधार किया जाए,कैशलेश सुविधा सी.जी.एच.एस कर्मचारियों की भांति केंद्रीय सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों को दी जाए I केन्द्रीय सचिवालय के कर्मचारियों के लिए बेड आरक्षित हो। (9),सी.जी.एच. एस द्वारा वही दवाई इशू की जाए जो स्पेक्लिस्ट चिकित्सक द्वारा लिखी गई होI(10),हाल ही में प्रमोट हुए कर्मचारियों का वेतन मान विसंगति दूर की जाए (कनिष्ठ,वरिष्ठ कर्मचारियों से अधिक वेतन मान)(11),सभी श्रेणियों में 30% की कैप हटाकर सभी को एन,एफ,एस.जी. दिया जाए I(12),सभी श्रेणियों के कर्मचारियों को सेवा काल में चार एम.ए.सी.पी. प्रदान की जाए I(13),सीएसएस के एसओ ग्रेड में पदोन्नति में पीडब्ल्यूबीडी को क्षैतिज आरक्षण का लाभ द। एसओएसएल-2016-20 (एलडीसीई)- जल्दी से जल्दी दिया जाए।(14),सहायक अनुभाग अधिकारी पद में पूर्व की भांति 50:50 अनुपात प्रणाली लागू की जाए I(15),आठवें वेतन आयोग का गठन किया जाए I (16),पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए I(17),माननीय कैट के आदेश से एस.ओऔ.एल.डी.सी.ई. परीक्षा 2016/2017 में उत्तीर्ण कर्मचारियों को अवर सचिव प्रमोट किया जाए I(18),सभी कैडर में पदोन्नती हेतु सम्बंधित सेवा अवधि को कम किया जाए I(19),कार्मिक विभाग के नोटिफिकेशन दिनांक 12/7/2013 को वापस लिया जाए तथा सभी श्रेणियों में एयर फोर् मुख्यालय(AFHQ )कैडर की भांति केंद्रीय सचिवालय के साथियों की पदोन्नति की जाए I(20),पूर्व में रोके गए महंगाई भत्ता का भुगतान किया जाए I(21),सभी एम.टी.एस.को टाईप वन के स्थान पर टाईप टू आवास आवंटन का पात्र बनाया जाए I (22),सभी श्रेणियों की विभागीय परीक्षा 2024 का घोषित शेड्यूल घोषित कर यह सुनिश्चित हो परीक्षाएं 2024,में ही संपन्न की जाएI इस अवसर पर विभिन्न मंत्रालय को दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *