Wayanad Landslide : पीड़ितों के लिए 100 घर बनाएगा कर्नाटक; पीड़ितों की मदद के लिए CPIM MLA देंगे 50 हजार

केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन के बाद राहत और बचाव कार्यों का आज पांचवां दिन है। अब तक मृतकों का आंकड़ा 308 हो चुका है। अभी भी शवों की तलाश जारी है। भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल विकास राणा ने बताया कि आज भी कल की ही तरह विभिन्न जोन्स के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जाएंगी। टीमों के साथ वैज्ञानिक और स्निफर डॉग्स भी मौजूद रहेंगे। सेना के अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं।

सूजीपारा झरने में फंसे तीन लोगों को बचाया गया

भारतीय तटरक्षक बल की बचाव टीम ने भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना की टीमों के साथ मिलकर आज सूजीपारा झरने में फंसे तीन कर्मियों को बचाया। आज सुबह मुंडाकाई से सूजीपारा तक नदी के किनारे तलाशी अभियान के दौरान आईसीजी की खोज टीम ने झरने के पास फंसे तीन कर्मियों को देखा। जिसकी जानकारी तुरंत मेपाडी स्थित नियंत्रण केंद्र को दी गई और सेना की तरफ से तमाम प्रयासों के बाद सभी तीन कर्मियों को सुरक्षित बचाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *