UP के आगरा में शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर तेज़ाब फेंक दिया। पुलिस ने 3 बच्चो की माँ असमा को अरेस्ट कर लिया है। अस्पताल में भर्ती व्यापारी हेमशंकर ने पुलिस को बताया की उसकी दोस्ती असमा से थी। पिछले सप्ताह उसकी शादी तय हुई थी। यह बात उसने अपनी मित्र असमा को बताई। इस बात से असमा नाराज़ हुई और हेम शंकर की दुकान पर जाकर उस पर तेज़ाब फेंक दिया। वही असमा ने कहा की हेमशंकर शादी का झांसा देकर उसे यूज़ कर रहा था। शादी का वादा उससे किया था.. मंगनी कही और करा ली।
UP के आगरा में शादीशुदा प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर तेज़ाब फेंका
