एंटीलिया बम कांड में आरोपी और विवादित पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा की पत्नी स्विकृति शर्मा एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो गई हैं. माना जा रहा है कि वह मुंबई की ईस्ट अंधेरी सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं. इससे पहले उनके पति भी अविभाजित शिवसेना की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं.
प्रदीप शर्मा की पत्नी स्विकृति प्रदीप शर्मा एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली पार्टी शिव सेना में शामिल हो गई हैं. इस दौरान खुद मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे. स्विकृति शर्मा अपने पति द्वारा संचालित एनजीओ पीएस फाउंडेशन की उपाध्यक्ष हैं. बताया जा रहा है कि वह मुंबई के अंधेरी ईस्ट सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती हैं.
स्विकृति शर्मा के पति प्रदीप शर्मा भी इससे पहले नालासोपारा विधानसभा सीट से अविभाजित शिवसेना की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन हार गए थे. दिलचस्प बात यह है कि 2021 में जब एंटीलिया बम कांड में प्रदीप शर्मा का नाम सामने आया था, तब बीजेपी ने अविभाजित शिवसेना पर हमला किया था. हालांकि, बाद में पार्टी का विभाजन हो गया, और शिंदे की अगुवाई वाली शिव सेना फिलहाल बीजेपी क सहयोगी है.