मुंबई अंधेरी पूर्व में साकिनाका पुलिस थाने की हद्द में चल रहे स्पाइस बार (Spice Bar) पर स्थानीय पुलिस यानी कि साकिनाका पुलिस थाने द्वारा छापे मारी की गई है। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि यह कारवाई में 8 बार बलाएँ मिली है साथ ही 13 ग्राहकों को निकाला गया। पुलिस को खबर मिली थी के बार में गैरकानूनी तरह से अश्लील नाच गान चलता है उसके बाद साकिनाका पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी गबाजी चिमटे ने असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर वाल्मीकि कोरे से मामले की तहकीकात करने को कहा वाल्मीकि कोरे ने जांच पड़ताल की तो पता चला बार में बार बालाएं फ्लोर पर ग्राहकों के सामने अश्लील डांस करती है और ग्राहकों द्वारा पैसे बार बालाओं पर लुटाए जाते है। डांस का एक वीडियो पुलिस के हाथ लगा इसके बाद पुलिस ने बार पर छापा मारा और बड़ी कारवाई की।
मुंबई के साकिनाका पुलिस थाने द्वारा स्पाइस डांस बार (Spice Bar) पर बार बालाओं के अश्लील डांस के वीडियो के आधार पर कारवाई
