जमीनी विवाद को लेकर किया गया जानलेवा हमला

गाजीपुर। जनपद मे बीती रात थाना करण्डा को तहरीरी सूचना मिली कि, अभियुक्त सुधीर गौड़ उर्फ पोटन पुत्र बजरंगी गौड़ आदि निवासी मैनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर द्वारा जमीनी विवाद को लेकर नन्दन यादव पर जानलेवा हमला करना व घर में घुसकर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना साथ ही जान से मारने की धमकी देना तथा जान से मारने की नियत से फावड़े से प्रहार करना व पिस्टल से वादी के ऊपर फायर किया गया है। वादी के तहरीर आधार पर थाना करण्डा में मु0अ0सं0 86/2024 धारा 191(2)/ 191(3)/190/109/118(1)/333/352/351(3) बी0 एन0 एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अब तक कि जांच में पुलिस द्वारा फायरिंग की घटना असत्य पाई गयी। पुलिस प्रशासन द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है और मौके पर शान्ति ब्यवस्था कायम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *