Anant-Radhika Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के मंगल उत्सव पर दिखी कपल की पहली झलक

नई दिल्ली. अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी समारोह का आज तीसरा दिन है. आज यानी रविवार को अनंत-राधिका का मंगल उत्सव है. रिसेप्शन के इस खास दिन पर कई नामी हस्तियों ने शिरकत की है. हाल ही में कपल की इस खास दिन पर पहली झलक सामने आई है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट मुंबई में 12 जुलाई 2024 को शादी के बंधन में बंधे थे. इस भव्य शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां और देश के बड़े नेता शामिल हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के इस खुशी के अवसर पर बॉलीवुड स्टार्स ने अपनी परफॉर्मेंस से समा बांध दिया था. आज 14 जुलाई को कपल के मंगल उत्सव पर भी कई नामचीन हस्तियां उन्हें आशीर्वाद देने पहुंची हैं.

सामने आया फर्स्ट लुक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रिसेप्शन का पहला लुक सामने आ गया है. ब्लू शेरवानी में अनंत काफी जच रहे हैं. वहीं गोल्डन आउटफिट में राधिका भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अनंत और राधिका की जोड़ी बेहद लाजवाब लग रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *