‘मुसलमानों के लिए यह शर्म की बात’, किस बात को लेकर बोले ओवैसी, जानें क्‍या-क्‍या बोल गए

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्‍ट्र). AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के बयानों से अक्‍सर कोई न कोई विवाद पैदा हो जाता है. हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद गहरा सकता है. उन्‍होंने मुसलमानों के साथ ही दलितों और OBC को लेकर भी टिप्‍पणी की है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों की आबाद 14 फीसद है, लेकिन 4 प्रतिशत भी सांसद नहीं है. उन्‍होंने आगे कहा कि महाराष्‍ट्र के 11 प्रतिशत मुसलमानों के लिए यह शर्म की बात है.

ओवैसे ने महाराष्‍ट्र दौरे के दौरान कहा कि डेमोक्रेसी में एक समाज का MP जीतकर नहीं जाता है. ऐसे में समाज का प्रतिनिधित्‍व कैसे होगा. ओवैसी ने महाराष्‍ट्र का संदर्भ देते हुए कहा, ‘एक भी मुस्लिम एमपी नहीं जीता. डेमोक्रेसी मे एक समाज का एमपी जीतकर नहीं जाता है. ऐसे में उस समाज का प्रतिनिधित्‍व कैसे होगा. भारत की पार्लियामेंट में ओबीसी समाज और दलित समाज का प्रतिनिधित्व लगभग बराबर हो गया है. मुस्लिम समाज की आबादी 14% है, लेकिन 4% भी एमपी नहीं है. महाराष्ट्र के 11 फीसद मुसलमान के लिए यह शर्म की बात है.’

‘ओवैसी की जीभ काटने वाले को 25 लाख…’ कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार दिनेश शर्मा का विवादित बयान, क्यों कही यह बात

ओवैसी की बिहार में क्‍या है रणनीति
असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के साथ ही महाराष्‍ट्र, बिहार, उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍यों में भी अपनी पैठ बनाने को लेकर लगातार प्रयासरत हैं. बिहार के सीमांचल के इलाकों में पैर पसारने के लिए ओवैसी की पार्टी लगातार प्रयासरत है. हालांकि, अभी तक उनकी पार्टी एआईएमआईएम को कोई खास सफलता नहीं मिली है. ओवैसी की पार्टी महज वोटकटवा पार्टी बनकर ही रह गई है. इसे देखते हुए ओवैसी मुस्लिम वोटर्स को अपनी ओर करने के लिए तमाम तरह के प्रयास कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *