सियासी गलियारों में एक सवाल खूब गूंज रहा है कि क्या महाराष्ट्र के MLC चुनाव में खेला होगा? क्या MLC के इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग होगी? MLC चुनाव में वोटिंग से पहले रिसॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियों ने अपने विधायकों को कब्ज़े में लेना शुरू किया है. महाराष्ट्र में विधान परिषद का ये चुनाव, इसलिए भी अहम है क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद NDA और ‘INDIA’ के बीच पहला मुकाबला है.
महाराष्ट्र में एक और सियासी युद्ध का काउंट डाउन शुरु हो गया है. शुक्रवार 12 जुलाई को विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव होना है. और इसके लिए मैदान में 12 उम्मीदवार हैं. शुक्रवार को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक विधान परिषद के लिए वोटिंग होगी. लेकिन उससे पहले NDA और INDIA ब्लॉक वाले अपने-अपने विधायकों को बचाए-बचाए फिर रहे हैं. कारण, डर क्रॉस वोटिंग का है. डर विधायकों के टूटने का है. NDA ने 9 उम्मीदवार खड़े किए हैं, जबकि INDIA ब्लॉक ने 3 MLC उम्मीदवार उतारे हैं. चुनाव से पहले महाराष्ट्र में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स जोरो पर है.