IND W vs SA W: Smriti Mandhana ने लगातार दूसरा शतक जड़कर कर डाली Virat Kohli की बराबरी, रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की 136 गेंदों पर 171 रनों की साझेदारी महिला वनडे में किसी भारतीय जोड़ी द्वारा बनाई गई सबसे तेज 150+ रन की साझेदारी है। दोनों की साझेदारी का रन रेट 7.54 रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड पुनम राउत और दीप्ति शर्मा के नाम था। दोनों ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 273 गेंद पर 320 रन बनाए थे। इस दौरान रन रेट 7.03 का था।

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच दूसरा वनडे मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दमदार पारी खेलते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा।स्मृति मंधाना ने कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों के बीच 136 गेंद पर 171 रन की साझेदारी हुई। इस बीच स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में अपना सातवां शतक और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरा शतक जड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *