नदी में जा गिरा टेम्पो ट्रैवलर, 8 की मौत
रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे (Badrinath highway Accident) में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है और एक टेम्पो ट्रैवलर नदी में जा गिरा. ट्रैवलर में करीब 23 यात्री सवार थे. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और पुलिस की टीम बचाव कार्य कर रही है. इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है. घायलों को टीम ने एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया है. राहत बचाव कार्य जारी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, जनपद रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ. स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है. घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है. ज़िलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.