उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली में एक मस्जिद के इमाम की हत्या हुई थी। इस मामले में खुलासा हुआ है कि ये हत्या इमाम के बेटे ने ही की थी। इमाम पर उसके बेटे ने फावड़े से हमला किया था।
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से सटे शामली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक इमाम की हत्या मामले का खुलासा हुआ है। इमाम की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि खुद उसके बेटे ने की थी। बेटे ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया था।क्या है पूरा मामला?उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में एक मस्जिद के इमाम की उसके विक्षिप्त बेटे ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के मन्नामजर गांव में मंगलवार को 58 वर्षीय इमाम फजल उर्हमान का सिर कटा शव जंगल में बरामद किया गया। इस मामले में उसके बेटे जुनैद (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है।